जन मुद्दे
वार्डों में जन सुविधा शिविर का आयोजन प्रारम्भ, आज कृष्णा कालोनी व हरि वेक्टहाल में लगेगा शिविर
सीएन, हल्द्वानी। डीएम वंदना के निर्देशानुसार जनपद के सभी स्थानीय निकाय एवं नगर निगम अंतर्गत समस्त वार्डों में जन सुविधा शिविर का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। प्रथम शिविर बुधवार को नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत ऋचा सिंह, नगर आयुक्त, गोपाल सिंह चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी एवं वार्ड 59 एवं 60 के पार्षद रईस अहमद एवं संजय पांडेय की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ | नगर निगम क्षेत्रांतर्गत प्रतिदिन दो वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न विभागों की दो टीमों को शिविर स्थल पर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है । बुधवार को गौजाजाली एवं गौजाजाली उत्तर (वार्ड संख्या 59 एवं 60) में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बिजली, पानी, सिंचाई, पूर्ति विभाग, तथा नगर निगम से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदया द्वारा 01, 02 एवं 03 अगस्त 2025 को हल्द्वानी नगर क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में नगर निगम हल्द्वानी के सभी पार्षदगणों के साथ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया। इन्हीं सुझावों एवं आवश्यकताओं के क्रम में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 42 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 शिकायतें अत्यधिक बिल से संबंधित थीं, जिन्हें मौके पर ही सही बिल जारी कर निस्तारित किया गया, जबकि एक शिकायत चेक मीटर लगाए जाने से संबंधित थी, जिसके लिए आवेदक का पंजीकरण कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। पेयजल विभाग/जल संस्थान के अंतर्गत कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो अत्यधिक बिल से संबंधित थीं। इन शिकायतों में पेयजल उपभोक्ताओं के मीटर में आ रही समस्याओं की जांच किये जाने की कार्यवाही की गयी | पूर्ति विभाग में राशन कार्ड में पता परिवर्तन, नाम जोड़े जाने एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित शिकायतों का पंजीकरण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया। इसके अतिरिक्त, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु भी नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुए। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न विभागीय सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराते हुए, समय एवं संसाधनों की बचत के साथ शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में प्रतिभाग करने एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है। गुरुवार 14 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से वार्ड संख्या 58, तल्ली हल्द्वानी (स्थल हरी बैंक्वेट हॉल) एवं मानपुर उत्तर (स्थल–कृष्णा कॉलोनी, रामपुर रोड) में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
