जन मुद्दे
ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट-अप्रैल में शिमला व दिल्ली का तापमान बराबर
सीएन, दिल्ली। देश के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप साल दर साल बढ़ रहा है। ग्रीनपीस इंडिया ने हीटवेब को लेकर किए एक विश्लेषण में यह दावा किया है कि इस साल अप्रैल महीने में दिल्ली और शिमला में गर्मी का प्रकोप करीब-करीब एक जैसा रहा। शुक्रवार को रिपोर्ट जारी करते हुए ग्रीनपीस ने कहा कि देश के 10 शहरों में गर्मी के आंकड़ों के विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल में दिल्ली का औसत तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि पिछले साल यह 40-42 डिग्री के बीच रहा था। इतना ही नहीं, गर्मी जल्दी ही भयावह रूप धारण कर रही है। दिल्ली में इस साल 6 अप्रैल के बाद पारा 40 डिग्री को पार कर गया था, जबकि पिछले साल ऐसी स्थिति 12 अप्रैल के बाद पैदा हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, शिमला में इस साल अप्रैल में औसत तापमान 40-44 डिग्री रहा। यह दिल्ली के बराबर है, जबकि पिछले साल अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक ही पहुंचा था। दिल्ली की तरह ही शिमला का पारा भी छह अप्रैल के बाद 40 डिग्री पार कर गया था। पिछले साल ऐसी नौबत 13 अप्रैल के बाद पैदा हुई थी।