जन मुद्दे
एसडीएम व एसओ ने धनतेरस, दीपावली व भैया दूज के लिए व्यापारियों के साथ की बैठक
एसडीएम व एसओ ने धनतेरस, दीपावली व भैया दूज के लिए व्यापारियों के साथ की बैठक
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी दीपावली पर्व को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था कानून व्यवस्था के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपने थाना क्षेत्र के समस्त व्यापारियों के साथ मीटिंग करेंगे। जिस क्रम में आज एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली व थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के द्वारा थाना कालाढूंगी परिसर में आगामी धनतेरस दीपावली भैया दूज के शुभ अवसर को शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कालाढूंगी क्षेत्र के समस्त व्यापारियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही हालत में रखें एवं जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वे तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करेंगे। रोड में किसी भी प्रकार से अनावश्यक अतिक्रमण नहीं किया जाएगा तथा दुकान के बाहर सामान नहीं फैलाएं यदि किसी भी दुकानदार के द्वारा अपने दुकान के बाहर सामान को रखा जाता है तो उनके विरोध चालानी कार्यवाही की जायेगी। रोड किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्क किया जाएगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर तत्काल डायल 112 तथा कालाढूंगी थाने के दूरभाष पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।