जन मुद्दे
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर दि मीडिया रोल इन नेशन बिल्डिंग थीम पर गोष्ठी का आयोजन
सीएन, नैनीताल। आज जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह पर दि मीडिया रोल इन नेशन बिल्डिंग थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट ने कहा 16 नवम्बर 1966 को राष्ट्रीय प्रेस परिषद् की स्थापना की गई थी। इसी दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के चौथे स्तम्भ की मजबूती उसकी नैतिकता एव गुणवत्ता बनाये रखने के लिए प्रेस परिषद् ने अपने मानकों को आज भी बनाये रखा है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है प्रेस के उच्च मानकों का पालन करवाने में प्रेस परिषद् कार्य कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तम्भ माना जाता है इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा व अपनी लेखनी से शहर एवं दुरस्थ गॉव की बुनयादी समस्याओं को उजागर करना होगा ताकि प्रेस परिषद् के मानकों व प्रेस गुणवत्ता को बनाये रखने में हम अपनी सहभागिता दे सके। इसके अलावा अफजल हुसैन फौजी कहा कि पत्रकारों को प्रेस परिषद् मानकों के अनुरूप कार्य करने की कोशिश करनी होगी ताकि जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके। इस दौरान सभी मीडिया कर्मियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कमल जगाती, मोहम्म्द इमाम, राजू पाण्डे, अजमल हुसैन, गौरव जोशी, भुवन गड्डू ठठोला, आकॉक्षा, दीप्ति बोरा ने अपने अपने विचार रखे। इसके अलावा सूचना विभाग श्री दीवानगिरी गोस्वामी, प्रकाश पाण्डे, मोहन चन्द्र फुलारा, उमेद सिंह जीना उपस्थित थे।