जन मुद्दे
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : स्वामी विवेकानंद महाराज
सीएन, हरिद्वार। स्वामी शंकरानन्द कृष्णानद आनन्द आश्रम दक्षिण भाग भूपतवाला के महन्त स्वामी विवेकानंद महाराज ने अपने भक्तो के साथ में गंगा किनारे रह रहे गरीब व असहाये लोगों के लिए कम्बल का वितरण किया गया विवेकानंद महाराज जी का कहना है की जिस प्रकार से हमें ठंड लगती है तो उसी प्रकार माँ गंगा जी के किनारे लेटने वाले साधु संत एवं गरीब असहाय व्यक्तियो को भी ठंड लगती है इसलिए जितनी भी हम सभी इस ठंड के मौसम में इन लोगों की कर सकते है वो कर देनी चाहिए यदि मनुष्य जीवन पाने के बाद भी हम एक दूसरे के काम नहीं आते तो ये मनुष्य जन्म हमारा बेकार है मानव सेवा ही इस मनुष्य जन्म में सबसे बड़ा मानवता धर्म है स्वामी जी ने अपने भक्तो को कहा की जहां भी हमे इस प्रकार के लोग मिलते है तो हमारा धर्म है की हम इनकी मदद अवश्य करे कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की तीर्थ नगरी में दान करना सबसे शुभ व फलदाई माना जाता है इसलिए जब भी हम लोग किसी भी तीर्थ स्थान पर जाते है तो हमेशा कुछ न कुछ दान अवश्य करे जयपुर से आये हुए भक्तो ने सभी को कंबल वितरण किये कम्बल वितरण करने में बजरंग मिडा रवि मिड्डा लीलाधर हरीश भाटी राधेश्याम नौटियाल भजनी देवी संतोष कृष्णा ज्योति पवन सिंह प्रकाश आदि मौजूद रहे।