जन मुद्दे
नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में किया नौका विहार
नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में किया नौका विहार
नैनीताल। नगर में इन दिनों सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन उसके बाद धूप खिलने से लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी राहत महसूस हो रही है। वीकेंड कोे भी सुहावने मौसम के बीच नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में नौका विहार करने के साथ ही दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। नगर के बारापत्थर, हिमालय दर्शन, केव गार्डन, स्नोव्यू, टिफिनटाप, सरिताताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली, नौकुचियाताल समेत अन्य दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों से रौनक बनी रही। पर्यटकों ने नगर की तिब्बती, भोटिया, पालिका समेत अन्य बाजारों से खरीददारी की। जीआईसी स्थित मौैसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम तापमान 10 जबकि अधिकतम आद्र्रता 50 तथा न्यूनतम आद्र्रता 40 फीसदी दर्ज की गई। नैनी झील का जलस्तर 11.6 फिट मापा गया। हालाकि सांकाल को यहां बादल छाने के साथ ही कोहरा भी ठंड बढा रहा है। किया