जन मुद्दे
ग्रामीण क्षेत्रों मे कूड़ा निस्तारण के लिए भीमताल ब्लाक में विशेष पहल
सीएन, भीमताल। ग्रामीण क्षेत्रों मे कूड़ा निस्तारण के लिए भीमताल ब्लाक में विशेष पहल की शुरुआत हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ी वाहन से कूड़े को उठाकर उसका निस्तारण किया जाएगा। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट व मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कूड़ा वाहन को रवाना किया।इस दौरान डा. बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए इसकी शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में इसे होटल, प्रतिष्ठानों से जोड़ा गया है। दूसरे चरण में इसे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर से जोड़ने की योजना हैं। उन्होने उम्मीद जताई कि योजना के सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने इसे विशेष पहल बताया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा व स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी। इस दौरान परियोजना निदेशक अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जेसी पंत, ग्राम प्रधान जया बोहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भवाली पुष्कर जोशी ग्राम प्रधान जया बोहरा, प्रधान हेमा आर्या, लता पलड़िया, मंजू पलड़िया, राधा कुल्याल, मनोज चनियाल, दुर्गादत्त पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, नवीन क्वीरा, पूरन भट्ट, राधा कुल्याल, धमेंद्र कुमार, कुन्दन सिंह जीना आदि मौजूद रहे।