जन मुद्दे
बाल श्रम को लेकर श्रम विभाग द्वारा की गयी छापेमारी से हड़कंप
सीएन, रामनगर। यहां बाल श्रम को लेकर श्रम विभाग द्धारा की गयी छापेमारी से हड़कंप मच गया बीते सोमवार को श्रम विभाग द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिक को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में और बाजार मे छापामार कार्रवाई की गई.जिसके गाद नगर में हड़कंप मच गया। छापामार कार्रवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित 35 दुकानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कोई भी बाल श्रमिक काम करता नहीं पाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार ने बताया कि अभियान के तहत सभी दुकान स्वामियों से शपथ पत्र भरवाया गया कि वह अपनी दुकानों में बाल श्रमिकों को मजदूरी पर नहीं रखेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि बाल श्रम का कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया
तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बाल श्रम रोकने के लिए दुकानों के बाहर स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी दुकान में कोई बाल श्रमिक मजदूरी करता है तो लोग इसकी शिकायत तुरंत करें जिसके बाद संबंधित दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।