जन मुद्दे
पहाड़ों में थर्टी फस्र्ट मनाने के लिए सैलानियों की आमद जारी
सीएन, नैनीताल। पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिसमस व थर्टी फस्र्ट मनाने के लिए सैलानियों की आमद जारी है। नैनीताल में होटलों की अग्रिम बुकिंग भी चल रही है। इसके साथ ही होटलों ने लुभावने पैकेज भी तैयार किये है। रविवार को काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंच गये थे। इन दिनों नैनीताल पहुंच रहे सैलानियों को नैनीताल का मौसम काफी भा रहा है। इन दिनों सैलानियों की अच्छी आमद के बाद पर्यटन कारोबारियों में काफी उत्साह बना हुआ है। नैनीताल के आसपास के साथ ही अन्य पहाड़ी इलाकों में भी इस बार अच्छी भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है। नैनीताल जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में भी सैलानियों की आमद होने की सूचना है। नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे देशी-विदेशी सैलानियों ने भी सुहावने मौैसम का भरपूर आनंद लिया। सैलानियों ने नैनी झील में नौका विहार किया तो दूसरी ओर उन्होंने नगर के दर्शनीय स्थलों केव गार्डन, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, हनुमानगढ़ी, टिफिनटॉप, बारापत्थर, लैंड्एंड्स, सड़िताताल आदि का भ्रमण किया। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने चिड़ियाघर पहुंच कर वन्य जीवों का दीदार किया। सरोवर नगरी में सुबह से धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत ली। इन दिनों नैनीताल सहित जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में दिन भर धूप खिलने से पूरी तरह मौसम बदला हुआ है। वहीं इन दिनों रात्रि के वक्त काफी मात्रा में गिर रहे पाले की वजह से सुबह करीब नौ बजे तक नगर के कालाढूंगी रोड, अयारपाटा, राजभवन मार्ग, ठंडी सड़क समेत कई मार्गों में फिलसन काफी बढ़ रही है। नैनीताल में रात्रि में पाला गिरने से ठंड का प्रकोप जारी है।