जन मुद्दे
दीपावली की पूर्व संध्या पर बिजली के लटटुओं से सजी सरोवर नगरी
सीएन, नैनीताल। दीप पर्व दीपावली की वजह से सरोवर नगरी नैनीताल की सभी बाजारें इन दिनों सज चुकी हैं। लोग इन बाजारों से अपनी जरुरत की वस्तुओं का क्रय कर रहे हैं दूसरी ओर तल्लीताल में दर्शनघर पार्क के सामने जबकि मल्लीताल में डीएसए मैदान के एक छोर पर आतिशबाजी की दुकानें भी सज चुकी हैं। इतना ही नहीं नगर के सभी होटलों समेत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही कुछ सरकारी दफ्तरों को भी बिजली की आकर्षक मालाओं से सजाया गया है रात्रि के वक्त नैनीताल शहर का दृश्य बिजली की मालाओं से बेहद आकर्षक लग रहा है। दीपावली पर्व की वजह से नगर में इन दिनों लक्ष्मी बनाने के लिए गन्ने की भी खूब ब्रिकी हो रही है। गन्ने बेचने वाले लोग न केवल बाजारों में बल्कि खुद ही गन्ना लेकर नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मेें तक बेचने आ जा रहे हैं। इसके अलावा गांवों से काफी मात्रा में गेदे के फूल तथा उनकी बनी आकर्षक मालाएं बेचने वालों का तल्लीताल तथा मल्लीताल की बाजारों में काफी भीड़ लगी है। गेदे की मालाए 80 रुपये से लेकर 200 रुपये की रेंज में हैं। इसके अलावा बिजली के उपकरणों के साथ ही बिजली की मालाएं, प्लास्टिक की मालाएं आदि भी बाजारों में खूब बिक रही हैं। कुल मिलाकर दीपावली के पर्व पर नैनीताल की बाजारों में रौनक से इन दिनों मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है।
कटखने बंदरों व लंगूरों का उत्पात
नैनीताल। भले ही इन दिनों लोग दीपावली पर्व के चलते घरों में काफी व्यस्त जरुर हैं लेकिन नैनीताल नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इन दिनों चुके हैं। हालत यह है कि दीपावली की वजह से आतिशबाजी भी हो रही है बावजूद इसके कटखने बंदरों व लंगूरों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के बिड़ला क्षेत्र, अयारपाटा, स्टोनले कंपाउंड, जू रोड समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सुबह से लेकर शाम तक छातों के साथ ही मुख्य मार्गों व घरों के आस पास बंदरों व लंगूरों का जबरदस्त आतंक मचा है। हालत यह है कि हर घर से एक आदमी को इन बंदरों व लंगूरों को भगाने के लिए ड्यूटी पर खड़ा होना पड़ रहा है। सुबह होते ही उत्पाती बंदर न केवल घरों की छतों पर उछल कूद कर रहे हैं बल्कि मौका देखते ही घरों के अंदर से भी काफी मात्रा में खाद्य सामग्री उठा ले जा रहे हैं। कुल मिलाकर दीपावली पर्व पर बंदरों व लंगूरों के आतंक से जनता ने लोगों की नाक पर दम किया गया है।