जन मुद्दे
आयुक्त को मल्लीताल में कूड़े का अंबार मिला, अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल के मल्लीताल के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मल्लीताल स्थित डीएसए कार पार्किंग, पंत पार्क और रिंक हॉल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आयुक्त को पंत पार्क, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड समेत कार पार्किंग क्षेत्र में कूड़े का अंबार मिला। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएसए कार पार्किंग में फैली गंदगी पर पार्किंग संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया। नैनी झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रिंक हॉल बंद मिलने पर भी नाराजगी जताई। सालों से बंद पड़े रिंक हॉल को एक दिसंबर से स्थानीय और पर्यटक खेल गतिविधियों के लिए खोलने के आदेश दिए।