जन मुद्दे
नैनीताल के पाईंस शमशान घाट तक दो किमी मोटर मार्ग के निर्माण को तीन लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली
सीएन, नैनीताल। जल्द ही नैनीताल केवाशिदों को पाईंस स्थित शमशान घाट में शव के दाह संस्कार करने के लिए अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय रक्षा तथा पर्यटन मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से पाईंस शमशान घाट तक दो किलो मीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान हो चुकी है। बता दें मोटर मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। जिले की दिशा की बैठक में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट के समक्ष इस गंभीर मुद्दे के उठने के बाद भट्ट की ओर से मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को जनहित को ध्यान में रखते हुए मोटर मार्ग जल्द बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा लोकनिर्माण विभाग को मोटर मार्ग बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वर्तमान में अब मुख्य अभियंता (प्रथम) लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा मोटर मार्ग के निर्माण के लिए मुख्य सचिव लोक निर्माण को वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया जिसके अनुपालन में प्रथम चरण में दो किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्य का आगणन तकनीकी संप्रेक्ष द्वारा विभागीय जांचोपरांत प्रशासकीय अनुमोदन एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। दूसरी ओर मामले में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गोपाल सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल शहर की जनता की पाईंस शमशान घाट तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। रावत के मुताबिक अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मंत्री भट्ट की ओर से भी मामले में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी वार्ता कर कार्य जल्द शुरु करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा है।