जन मुद्दे
12 दिन में दो लाख श्रद्धालुओं ने किये केदारनाथ धाम के दर्शन
सीएन, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या महज 12 दिन में दो लाख का आंकड़ा पार कर गई है। धाम में प्रतिदिन 18 हजार के आसपास श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में अब तक 1,60,728 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में 94,463 और यमुनोत्री धाम में 113246 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसी के साथ चारों धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 5,71,175 पहुंच गया है।केदारनाथ धाम के कपाट बीती छह मई को खोले गए थे। कपाटोद्घाटन पर ही 23512 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इसके बाद से लगभग 18 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि छह दिन में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थे। जबकि 11वें दिन में यह संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर गई। यह केदारनाथ यात्रा के इतिहास में शुरुआती 11 दिनों की सर्वाधिक संख्या है।