अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद की पत्रकार कंचना तिवारी नारी रत्न से सम्मानित
सीएन, अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में रीयल हेल्प ब्यूरो ने उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद की पत्रकार कंचना तिवारी को नारी रत्न से सम्मानित किया गया। कंचना तिवारी को डिजिटल अवार्ड दिया गया है। जो उत्तराखंड और अल्मोड़ा जनपद के लिए गौरव की बात है। उत्तराखंड से इस अवार्ड के लिए केवल कंचना तिवारी को ही चुना गया है। मालूम हो कि यह। अवार्ड सामाजिक कार्य, मानवाधिकार, शिक्षा, न्यायहित, जनहित व देशहित के कार्य, महिलाओं, बच्चो, असहायो, वृद्धो व विकलांगो के विकास के लिए कार्य, भ्रष्टाचार, उत्पीडन, क्रूरता, अपराध व शोषण को कम करने की कोशिश में लगातार प्रयत्नशील हैं व कोई भी अत्याचार के खिलाफ कार्य कर रहा है चाहे वह किसी जीव-जन्तु, जानवर या किसी व्यक्ति विशेष पर ही क्यों न हो, कानूनी सलाहकार के रूप में भी कार्य कर रहा हैं जिसमे एक एडवोकेट टीम सेवा दे रही है एवं साथ ही कानूनी जानकारियों के बारे मे लोगों को जागरुक कर रही हैं, उन महिलाओं को दिया जाता है।