Connect with us

जन मुद्दे

खाम भूमि के पट्टेदारों व कब्जेदारों को फ्रीहोल्ड की नीति के अन्तर्गत लाने के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक आयोजित

सीएन, हल्द्वानी।  खाम भूमि के पट्टेदारों व कब्जेदारों को फ्रीहोल्ड की नीति के अन्तर्गत लाने के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता आहूत की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन लोगों को खाम भूमि लीज पर दी गई है उक्त भूमि का रिनुअल नहीं हुआ है, रिनुअल अवश्य करा लें। उन्होंने कहा जिस प्रकार से नजूल भूमि का विनीयमितीकरण हुआ है नजूल के अधिनियम को बेस बनाकर ही खाम भूमि का विनीयमितीकरण किया जाए। उन्होंने कुमाऊ एवं गढवाल मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये कि प्रदेश मे जहां-जहां खाम भूमि है उनका डाटा एकत्र कर लें। आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि जनपद नैनीताल में 404600 वर्ग मीटर, उधमसिंह नगर में 875306 वर्ग मीटर तथा चम्पावत में 447238 वर्ग मीटर कुल खाम भूमि का क्षेत्रफल है। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में जनपद नैनीताल मंे खाम भूमि के क्षेत्रफल 62300 वर्ग मीटर में 220 पटटेदार हैं तथा उधमसिंह नगर में 171853 वर्ग मीटर में 926 एवं चम्पावत में 59989 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 365 पटटेदार खाम भूमि पर काबिज हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल उपस्थित थे।   

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING