Connect with us

जन मुद्दे

उत्तराखंड में एक अप्रैल से शराब और पानी होगा महंगा, आज लगेगी मुहर

उत्तराखंड में एक अप्रैल से शराब और पानी होगा महंगा, आज लगेगी मुहर
सीएन, देहरादून।
उत्तराखंड कैबिनेट की सोमवार को सांय पांच बजे बड़ी बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में शराब और पानी महंगा होने के आसार हैं। उत्तराखंड में हालिया बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर विदेशी शराब ज्यादा महंगी हो सकती है और उसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने विदेशी शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में 1 अप्रैल से विदेशी शराब 15 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। देसी शराब के दामों में भी 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है। धामी सरकार का वित्त विभाग शराब से 4 हजार करोड़ रुपये राजस्व पाना चाहती है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में शराब पहले ही महंगी है। ऐसे में शराब के मूल्य को समान स्तर पर लाने से राजस्व हानि को बचाने की तैयारी है।
एक अप्रैल से प्रदेश में पानी भी होगा महंगा
एक अप्रैल से उत्तराखंड में पीने का पानी भी नौ से 15 फीसदी तक महंगा होगा। इस लिहाज से लोगों को हलक तर करने के लिए 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। शासन की व्यवस्था के तहत हर साल एक अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है। शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय होता है। यहां बिल में हर वर्ष 15 फीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है। दो नल होने पर बिल में नौ फीसदी और दो से अधिक नल होने पर 15 फीसदी तक की वृद्धि की जाती है। जल संस्थान हर तीन माह में पानी के बिल जारी करता है। वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में तीन महीने में 1385 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है। इस लिहाज से हर महीने 461 रुपये लोगों को चुकाना पड़ता है। लेकिन, एक अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। अभी तक जल संस्थान औसत के हिसाब बिल तय करता है। क्योंकि, कई जगह पानी के मीटर नहीं लगे हैं। लेकिन, अब देहरादून में मेंहूवाला क्लस्टर योजना के तहत आने वाले क्षेत्रों के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में पानी के मीटर लग गए हैं। लोगों को मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल देना पड़ेगा। दूसरी ओर मीटर का भी 16 रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में अधिक बिल चुकाना पड़ेगा।

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING