Connect with us

खेल

डीएसबी परिसर कुविवि नैनीताल वार्षिक क्रीड़ा 2025 का आयोजन : 100 मीटर दौड़ में स्थान चारु, खुशी, मोनिका, सोनम ने बाजी मारी

सीएन, नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वार्षिक क्रीड़ा 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया । वार्षिक खेल 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.दीवान सिंह रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने मार्चपास्ट से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने आयोजक मंडल के साथ साथ सभी प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का खेल कूद में संलग्न होना उनका सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देता है ,विद्यार्थी नशे तथा गलत आदतों से दूर रहता है। शरीर से स्वस्थ रहता है तथा मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है । कार्यक्रम में कुलपति जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेल कूद में प्रतिभाग कर चुके कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सुरेश चंद्र पांडे तथा हरीश तिवारी को कुमाऊं विश्विद्यालय , उत्तराखंड तथा भारत का अंतरर्राष्ट्रीय स्तर गौरवान्वित करने पर शॉल पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डॉ.संतोष कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डीएसबी परिसर नैनीताल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। क्रीड़ा समारोह में निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल प्रो.नीता बोरा शर्मा तथा छात्र अधिष्ठाता कल्याण डीएसबी परिसर नैनीताल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्तर के खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसमें 1500 मीटर दौड़ पुरुष एवं महिला जिसमें पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट,दीपांशु बिष्ट तथा सूरज कुमार आर्या ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ,महिला वर्ग में निशा,बबीता बिष्ट,रक्षा आर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । 800मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट,आशीष ज्याला,पंकज अधिकारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में भगवती साईं,कोमल बिष्ट,निशा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में लक्ष्य,आशीष ,आदित्य ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में खुशी,दीपिक तथा कुमकुम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।200मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अमित सुजल,तुषार मंडल,दीपक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में खुशी बिष्ट, मोनिका टम्टा तथा पायल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । शॉट पुट में आशीष कबड़बाल,आयुष साजवान,मोहित राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद में महिला वर्ग में चंद्रा बसेरा, दीपिका , भाव्या पांडे
क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद महिला वर्ग में महिला वर्ग में मांशी खाती,नंदनी जोशी, प्राची भंडारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष वर्ग में आदित्य,महेंद्र खाती,गौतम तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।रिले दौड़ पुरुष में प्रथम स्थान लक्ष्य,आदित्य,आशीष ,दीपक भट्ट द्वितीय स्थान कमल पुजारी, गर्वित,तुषार,अमित तथा तीसरा स्थान भारत,विवेक आर्या,हिमांशु तथा जीवन ने प्राप्त किया। रिले रेस महिला में भगवती, मांसी खाती, कोमल बिष्ट,रितिका जलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , उमा, साक्षी बिष्ट, अंकिता, नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया , कुमकुम ,निशा ,रक्षा तथा मांसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सोनम , चंद्रा,आस्था तथा सुपर्णा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चारु, खुशी, मोनिका, सोनम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान साक्षी बिष्ट, कोमल, मानसी,भगवती ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान पायल जलाल,गीतांजलि, अंजना,तथा दीपिका ने प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजेंद्र रौतेला ,मनीष कुमार तथा मनीष बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रथम स्थान चंद्रा,दूसरा स्थान रिया ने तथा तीसरा स्थान कशिश ने प्राप्त किया। चक्का फेंक में प्रथम स्थान सुमित ,दूसरा स्थान मनीष तथा तीसरा स्थान उदित जोशी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में टग ऑफ वार प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें डॉ.गगन होती तथा डॉ.अशोक कुमार की टीम में ये प्रतियोगिता आयोजित जिसमें डॉ.अशोक कुमार संगीत विभाग की टीम विजय हुई। कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया इनमें गीतांजलि चंद,किरण, गरिमा शर्मा ,तथा दिव्या को राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा खेल कार्यक्रम का सीधा कमेंट्री प्रो.ललित तिवारी द्वारा की गईं। क्रीड़ा समारोह में माननीय कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत जी , प्रो.नीता बोरा, प्रो.संजय पंत,प्रो.हरीश सिंह बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, डॉ.नागेंद्र शर्मा,प्रो.चन्द्रकला रावत,प्रो. निर्मला ढैला बोरा, प्रो.संजय घिड़याल ,प्रो.गीता तिवारी,प्रो. नीलू लौढ़ियल, प्रो.सुषमा टम्टा,प्रो.शिरीष मौर्या, प्रो.आशीष तिवारी,डॉ.महेंद्र राणा , डॉ.रितेश साह , डॉ.विजय कुमार, डॉ.अशोक कुमार पर्यटन, डॉ.अशोक कुमार संगीत विभाग, डॉ.गगन होती, डॉ.डॉ.शिवांगी चैन्याल, डॉ.शशि पांडे, डॉ.हिमांशु, डॉ.रीना साह, डॉ.महेश आर्या, डॉ.मनोज धूनी, डॉ.पेनी जोशी,डॉ.ममता जोशी, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.अंकिता आर्या, डॉ.रितिशा शर्मा, डॉ.मोहित रौतेला, डॉ.मनोज बाफिला, डॉ.सरोज पालीवाल, डॉ.हरीश मिश्रा, डॉ.अर्शी , डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.पूरण अधिकारी, डॉ.अलंकार महतौलिया, डॉ.मनोज सिंह बिष्ट गुड्डू, , डॉ.नेत्रपाल शर्मा, डॉ.नंदन मेहरा, डॉ.नगमा, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.भावना पंत, डॉ.दीपशिखा जोशी , डॉ.नगमा परवीन, श्री अखिलेश कुमार,क्रीड़ा विभाग से डॉ.संतोष कुमार, डॉ.सुरेंद्र नेगी राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, डॉ.राजेश कुमार राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर श्रीमति अनीता रावत श्री अपूर्व बिष्ट तथा श्री ललित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING