खेल
एशिया कप में बवाल : पाकिस्तान और अफगानिस्तान फैन्स में हाथापाई
एशिया कप में बवाल : पाकिस्तान और अफगानिस्तान फैन्स में हाथापाई
सीएन, नई दिल्ली। जीत और हार, दोनों स्वीकार कर पाना आसान नहीं है। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुकाबले से यह फिर साफ हो गया। मैच रोमांचक रहा, आखिरी ओवर तक गया। बाजी किसी भी ओर पलट सकती थी। जाहिर है, दोनों तरफ के फैन्स टेंशन में थे मगर मैच के बाद जो हुआ, वह क्रिकेट की भावना के ठीक उलट है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फैन्स के बीच मैदान से शुरू हुई झड़प बाहर पहुंचते-पहुंचते मारपीट में बदल गई। शारजाह स्टेडियम के भीतर और बाहर के कई वीडियोज वायरल हैं जो दिखाते हैं कि कैसे दोनों देशों के फैन्स हिंसा पर उतर आए। अब चिंगारी किसने लगाई, यह तो साफ नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने बहस के बाद अफगानी फैन्स पर हमला किया। वीडियो में लाठी-डंडे तक नजर आ रहे हैं। लो-स्कोरिंग मैच ने पहले से ही फैन्स की धड़कनें बढ़ा रखी थीं। वीडियोज से ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी फैन्स के एक धड़े ने अफगान फैन्स पर तंज कसे। इसके बाद बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। एक वीडियो में कुछ अफगान फैन्स कुर्सियां उखाड़कर फेंकते नजर आ रहे हैं। दूसरा विजुअल स्टेडियम के बाहर का है जिसमें पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी फैन्स के बीच हाथापाई करते दिख रहे हैं। बीच-बीच में कुछ लोग डंडे लिए भी नजर आ रहे हैं।