खेल
विधायक सरिता आर्या ने अंतरराष्ट्रीय तैराक प्रभात राजू कोली को सम्मानित किया
सीएन, नैनीताल। विधायक सरिता आर्या ने अंतरराष्ट्रीय तैराक प्रभात राजू कोली और उनके पिता राजू कोली को शॉल ओढ़कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। महाराष्ट्र के मछवारे परिवार का नौजवान प्रभात अमेरिका के लेक तहाउ को पार कर ‘कैलिफोर्निया ट्रिपल क्राउन’ को सफलता पूर्वक पार करने वाला विश्व का सबसे छोटी उम्र का तैराक बनने जा रहा है। प्रभात इसके लिए लगभग सम ऊंचाई वाली उत्तराखंड की नैनीझील में प्रशिक्षण लेकर अपने को वहां के वातावरण के अनुरूप ढाल रहा है। पिछले दो दिनों से मुम्बई निवासी 25 वर्षीय प्रभात कोली अपने माता पिता के साथ होटल में रहकर नैनीझील में तैरने का प्रशिक्षण ले रहा है । महाराष्ट्र के मछवारे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रभात ने इससे पहले विश्व के कैलिफोर्निया ट्रिपल क्राउन कहे जाने वाले तैराकी के चुनौतीपूर्ण कैथलीना चैनल और सेंटा बारबरा को क्रमशः 2016 और 2018 में पूरा कर लिया है।