खेल
ऋषभ पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई, डाक्टरों की टीम रख रही निगरानी
ऋषभ पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई, डाक्टरों की टीम रख रही निगरानी
सीएन, नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चेहरी की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है. अब पंत के घुटने और टखने की स्कैनिंग की जाएगी.ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की हैं सर्जरी. डॉक्टरों की माने तो ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर है, जिसकी जांच की जाएगी. इसके साथ ही डॉक्टरों ने इस बात की भी पुष्टी कर दी है कि ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो सभी ऋषभ पंत के जल्द ठीक हो जाने की दुआ कर रहे हैं. शुक्रवार तड़के ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई और कार में आग लग गई थी. ऋषभ पंत जब भयंकर सड़क हादसे का शिकार हुए तो हरियाणा परिवहन के बस ड्राइव सुशील मान और कंडक्टर परमजीत ने उनकी मदद की. सुशील मान और परमजीत ने ऋषभ पंत को कंबल से ढक लिया और उनको अस्पताल पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उनकी इस दरियादिली के लिए हरियाणा परिवहन ने सम्मानित किया है. ऋषभ पंत के सड़क हादसे की जानकारी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से धामी ने रोड एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि उनके इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी. जब इस बात की जानकारी पीएम मोदी को हुई तो पीएम भी दुखी हुए और उनके परिवार वालों से बात की. जब ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए तो उस वक्त तकरीबन सुबह साढ़े पांच बज रहे थे. पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई रेलिंग तोड़ दी. जिसके बाद ऋषभ पंत की कार में आग लग गई.