Connect with us

पर्यटन

वीकेंड : पर्यटकों की सुविधा, मार्गदर्शन को डीएम वंदना नैनीताल ने अधिकारी किये तैनात

सीएन, हल्द्वानी। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में नैनीताल साप्ताहिक अवकाश के दौरान पर्यटकों की संख्या एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने एवं पर्यटकों के प्रवेश स्थलों एवं पार्किंग स्थलों में पर्यटकों को आवश्यक सुविधा,मार्गदर्शन हेतु जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा अधिकारियों एवं की तैनाती की गई है। तैनात इन अधिकारीयों द्वारा शुक्रवार 25 अप्रैल से ही तैनाती स्थल में अपनी उपस्थिति देकर दिए गए दायित्यों का सम्पादन कर दिया गया है। यह तैनाती अभी विकेंड पर की गई है, भविष्य में ट्रेफिक बढ़ने पर बढ़ाई भी जा सकती है। इस सम्बन्ध में नगर निगम सभागार में तैनात अधिकारीयों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकारीयों को इस दौरान दिए गए दाईत्वों व कार्यों की जानकारी दी गई बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्किंग किया जायेगा वहां से शटर सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजा जायेगा। इसी प्रकार कालाढूगी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को नारायण नगर में वाहनो की पार्किंग की जायेगी, नैनीताल शहर में पार्किंग उपलब्ध होने पर उन पार्किंग स्थलों पर वाहनों को भेजा जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रूसी बाईपास पार्किंग एवं नारायण नगर पार्किंग हेतु रोस्टरवार अधिकारियों एवं कर्मचारियो की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों एवं कार्मिको को निर्देश दिये है कि पार्किंग स्थल में उतरने वाले पर्यटकों को नैनीताल नगर की आन्तरिक पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुए शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि पर्यटकों में कोई असन्तोष एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न न हो। श्री चौहान ने कहा कि तैनात नोडल अधिकारी एवं कार्मिक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्किंग स्थल में तैनात कार्मिंको का पर्यटकों एवं जनसामान्य के प्रति सौम्य एवं सहयोगी व्यवहार हो तथा पर्यटकों को शालीनता से उत्तर दिये जाएं जिससे पर्यटकों में प्रदेश एवं जनपद की एक अच्छी छवि प्रसारित हो। उन्होंने अवगत कराया कि सम्बंधित क्षेत्र हेतु एक- एक मजिस्ट्रेट जो क्षेत्र के उपजिलाधिकारी हैं उन्हें भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने तैनात अधिकारीयों से कहा कि वह इस दौरान स्थानीय निवासिंयो, होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल आदि संगठनों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करेंगे। तैनाती आदेश में भवाली एवं श्री कैचीधाम मार्ग हेतु जिला पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को, भीमताल हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, नैनीताल शहर हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, श्री कैची धाम हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली, एवं हल्द्वानी-रानीबाग-ज्योलीकोट हेतु अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी को नामित किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More in पर्यटन

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: chandrekbisht@gmali.com

BREAKING