नैनीताल
डीजे व बिजली की सजावट से मनेगा नव वर्ष व थर्टी फस्र्ट
डीजे व बिजली की सजावट से मनेगा नव वर्ष व थर्टी फस्र्ट
सीएन, नैनीताल। नव वर्ष व थर्टी फस्र्ट मनाने इस बार नैनीताल आने वाले सैलानी माल रोड में डीजे के साथ चार साल बाद थिरक पायेगा। इस बार बिजली की लड़ियों से सजी नैनीताल का लुत्फ उठा पायेगा। इन दिनों रात्रि में बिजली की लड़ियों से सजी माल रोड आर्कषण का केन्द्र बनी हुई है। नैनीताल में 25 दिसंम्बर से ही पर्यटकों का रैला नव वर्ष व थर्टी फस्र्ट मनाने के लिए उमड़ पड़ता है। व्यवसायियों को शनिवार की शाम से 31 दिसंबर को सैलानियों की भीड़ आने की उम्मीद है। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 34 सीटर से अधिक की बसों व दो पहिया वाहनों पर भी शहर आने पर रोक लगा दी। यही नही शहर में वनवे व्यवस्था लागू करने की योजना भी बना डाली। यही नही रानीबाग व कालाढुंगी में नैनीताल आने वाले वाहनों की पार्किंग बनाने। नैनीताल आने वाले वाहनों को अन्य स्थानों को डायवर्ट करने सहित कई आदेश प्रशासन द्वारा दिये गये। नैनीताल आने वाले सैलानियों को नगर से आठ किमी दूर बल्दियाखान से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाने की योजना भी बनाई गई है। ऐसा नव वर्ष व थर्टी फस्र्ट ही नही बल्कि आने वाले ग्रीष्म सीजन में भी प्रस्तावित है।
लगाई मजिस्ट्रीयल ड्यूटियां
नैनीताल। जनपद नैनीताल में नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर 2017 के अवसर पर अत्यधिक पर्यटकों के पहुंचने की सम्भावना है। जिनके द्वारा देर शाम तक पिकनिक स्थलों पर एकत्रित होकर नव वर्ष के आगमन का आगाज किया जाता है। थर्टी फस्र्ट को शांति, प्रेम तथा सौहार्द के साथ मनाये जाने व पर्यटकों, आम जनता की सुरक्षा को देखते हुये थर्टी फस्र्ट को सकुशल मनाये जाने के लिए विभिन्न स्थानों में जिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रीयल ड्यूटियां लगायी गयी हैं। नैनीताल में अपर जिला मजिस्ट्रेट व संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल को, भवाली में तहसीलदार नैनीताल, हल्द्वानी (नगर) में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, हल्द्वानी (ग्रामीण) में उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, लालकुआं में तहसीलदार लालकुआं, कालाढूंगी मंे तहसीलदार कालाढूंगी, रामनगर में उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर, कौश्यांकुटौली में तहसीलदार कोश्यांकुटौली, बोलाघाट में तहसीलदार बेतालघाट, रामगढ़, मुक्तेश्वर व धारी में उप जिलाधिकारी कोश्यां कुटौली, भीमताल व नौकुचियाताल में उप जिला मजिस्ट्रेट धारी तथा काठगोदाम में तहसीलदार हल्द्वानी की मजिस्ट्रीयल ड्यूटियां लगायी गयी हैं। जिलाधिकारी श्री चैधरी ने निर्देश दिये कि नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे तथा सावधानी के साथ स्थिति का मूल्यांकन करते हुये पुलिस अधिकारियों से भी समन्वय बनाये रखेंगे।