नैनीताल
क्रिसमस व नववर्ष पर नैनीताल आने वाले सैलानियों को बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश
सीएन, नैनीताल। आगामी क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरोवर नैनीताल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को लेकर गुरूवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम और ट्रैफिक जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संग एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी राहुल शाह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, आरटीओ नैनीताल, मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह, तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर आगामी क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष पर को लेकर सुझाव लिए गए। साथ ही उसी आधार पर आगामी पर्यटन सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया। जिसमे तय किया गया की हर दिन की तरह ही नैनीताल आने वाले सभी पर्यटकों को बिना किसी प्रतिबंध के नैनीताल आने-जाने दिया जाएगा, लेकिन जब शहर की सभी स्थाई पार्किंग जिसमें 350 वाहन क्षमता वाली डीएसए मैदान पार्किंग, 350 वाहन क्षमता वाली मेट्रोपोल पार्किंग, 150 वाहन क्षमता वाली केएमवीएन पार्किंग, 150 वाहन क्षमता वाली सूखाताल पार्किंग, 100 वाहन क्षमता वाली अशोका पार्किंग व 40 वाहन क्षमता वाली बीडी पांडे पार्किंग पूरी तरह फुल हो जाएगी तब शहर में आने वाले पर्यटकों के वाहनों को कालाढूंगी रोड स्थित रूसी बाईपास-1 की अस्थाई पार्किंग व नारायण नगर पार्किंग जिसमे कुल 850 वाहन की है तथा हल्द्वानी रोड स्थित रूसी बाईपास- 2 कि अस्थाई पार्किंग (जिसकी वाहन क्षमता लगभग 1500 वाहनों की है) में पार्क करवाकर उन्हें उच्च कोटि के शटल सेवा वाहनों के माध्यम से नैनीताल लाया एवं छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही नैनीताल शहर के जिन होटल,रिजॉर्ट, होम स्टे, सराय एवं धर्मशालाओ में पार्किंग की सुविधा है उन सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे स्वामी व प्रबंधक अपने यहां मौजूद वाहन पार्किंग क्षमता की सूची संबंधित थाना कोतवाली मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल में देने का भी अनुरोध किया गया है। जिससे उस होटल,रिजॉर्ट व होम स्टे में मौजूद पार्किंग क्षमता की डिस्प्ले लिस्ट पर्यटकों की सुविधा के लिए नैनीताल आने वाले सभी मोटर मार्गो में चस्पा की जायगी। इसके साथ ही आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिन होटल, रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा अपने यहां डीजे व म्यूजिक सिस्टम का कार्यक्रम रखा जाना है वह संबंधित होटल रिजॉर्ट प्रबंधन अपने नजदीकी थाना,चौकी के माध्यम से अथवा सीधे तौर पर सक्षम उप जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही अनुमति ली जाएगी। वहीं सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे प्रबंधन, टैक्सी संचालक, नाव व घोड़ा संचालक, टैक्सी बाइक संचालक अपने प्रतिष्ठानों में निर्धारित किराया सूची को चस्पा कराएंगे। जिससे पर्यटकों से निर्धारित किराया सूची से अतिरिक्त किराया नही वसूला जा सकेगा। इसके साथ ही नैनीताल शहर की कायाकल्प बेहतर बनाए रखने के लिए माल रोड एवं स्थानीय बाजारों में अवैध रूप से फड़, ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वाले एवम घुमंतू, भिखारियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए नैनीताल पुलिस-प्रशासन द्वारा नगर पालिका नैनीताल के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से अभियान चलाया जायेगा। वही नैनीताल भ्रमण के दौरान यदि कोई पर्यटक या टैक्सी संचालक नो पार्किंग जोन में अपने वाहनों को खड़ा करता है तो उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।