उत्तराखण्ड
फर्जी आधार कार्ड से 12 सिम एक्टिवेट कराये
सीएन, ऊधमसिंहनगर। साइबर क्राइम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड से बीएसएनएल के 12 सिम एक्टिवेट कराए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फर्जी आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट होने के बाद खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि वंदना चौधरी उपनिरीक्षक साइबर क्राइम परिक्षेत्र रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने धोखाधड़ी करने के मामले में सचिन अग्रवाल पुत्र कृष्ण गोपाल अग्रवाल निवासी थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद मालिक मैग्नम इंडिया प्रालि बंसल कॉम्पलेक्स रामनगर, रंजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर पॉश मैग्नम इंडिया प्रालि बंसल कॉम्पलेक्स रामनगर।
रोहताश अग्रवाल पॉश मैग्नम इंडिया प्रालि. बंसल कॉम्पप्लेक्स रामनगर, पवन कुमार पॉश मैग्नम इंडिया प्रालि बंसल कॉप्लेक्स रामनगर ने फर्जी आधार कार्ड से बीएसएनएल के 12 सिम एक्टिवेट करा लिए। इनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।