उत्तराखण्ड
हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के 26 स्कूलों को शिक्षा विभाग का नोटिस
हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के 26 स्कूलों को शिक्षा विभाग का नोटिस
सीएन, हल्द्वानी। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर शिक्षा विभाग ने नैनीताल जिले के सभी राजकीय अटल उत्कृष्ट स्कूलों के अलावा सभी अन्य स्कूलों के प्रबंधकों को एक कार्यशाला में आमंत्रित किया था। लेकिन इस कार्यशाला में अनुपस्थित रहने के कारण 26 स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें देहरादून बुलाया गया है। जिसमें हल्द्वानी के स्कूल भी शामिल हैं। बता दें कि 25 अप्रैल को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार भीमताल में परीक्षा पर्व के तहत कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग सभी स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को शामिल होना था। सीईओ केएस रावत ने जानकारी दी और बताया कि कार्यशाला बच्चों के हित के लिए आयोजित की गई थी। ऐसे में कईयों की अनुपस्थिति गंभीर लापरवाही है। गौरतलब है कि इसी लापरवाही के चलते मुख्य शिक्षाधिकारी ने 26 स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। स्कूलों से जवाब मांगा गया है। इतना ही नहीं बल्कि प्रबंधकों को 29 अप्रैल को डीपीएस रानीपुर (हरिद्वार) या 30 अप्रैल को दून यूनिवर्सिटी हाल (देहरादून) में आयोजित कार्यशाला में जरूरी रूप से बुलाया गया है।