उत्तराखण्ड
पहाड़ में आग की सैंकड़ो घटनाओं से 570.18 हेक्टेयर जंगल हुए खाक
पहाड़ में आग की सैंकड़ो घटनाओं से 570.18 हेक्टेयर जंगल हुए खाक
पहाड़ के जंगलों में घट रही आग की अधिकांश घटनायें मानवजनित माना
चन्द्रेक बिष्ट, नैनीताल। इन दिनों पहाड़ में चीड़ के जंगलों में आग ने कोहराम मचा रखा है। पहाड़ में आग से सैंकड़ों हेक्टेयर जंगल खाक हो गये है। संसाधनों की कमी के चलते वन महकमें को आग पर नियंत्रण पाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा व नैनीताल सहित उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है। हालत यह है कि पूरे वातावरण में धुंध छाई हुई है। नैनीताल जिले में देवीधूरा, सातताल, भीमताल, दोगांव सहित अनेक इलाकों में कई दिनों से जंगल आग से धधक रहे है। जंगल की आग से जहां वन्य जीव उग्र हो रहे है। वहीं आग आवासीय क्षेत्रों की ओर भी बढ़ रही है। फारेस्ट फायर पर शोध कर चुके लोगों का कहना है कि जंगलों में घट रही आग की अधिकांश घटनायें मानवजनित है। हालत यह है कि राज्य की राजधानी देहरादून के आसपास पिछले दो सप्ताह से जंगल आग की चपेट में है। यह घटनाएं हर रोज बढ़ रही है। पहाड़ में आग की घटनाओं से 570.18 हेक्टेयर जंगल खाक हो गये हैं। कुविवि के भूगोल विभाग में फारेस्ट फायर विषय पर शोध कर चुके पर्यावरणविद् डा. दीपक मनचन्दा का कहना है कि अधिकांश हिमालय वाइल्डफायर पूरी तरह से मानव द्वारा लगाई जाती है। लोगों का मानना है कि जंगलों में आग लगने के बाद अच्छी घास पैदा होती है। गमर््िायों में लगी आग बेकाबू हो जाती है। पश्चिमी देशों की तरह संसाधन नही होने से भारत में खास तौर पर हिमालयी राज्यों उत्तराखंड में आग बुझाने के लिए वर्षा पर ही निर्भर रहना पड़ता है। बीते दिनों वर्षा से ही जंगलों में लगी आग बुझा सकी। इधर लगातार तापमान बढ़ने से फिर एक बार राज्य के चीड़ जंगल आग से धधक रहे है। तापमान में इन दिनों चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है।
पहाड़ के वनों को आग से भारी नुकसान का अंदेशा
नैनीताल। इस बार जहां लगातार तापमान बढ़ रहा है वहीं शीतकालीन वर्षा व बर्फवारी नही होने के कारण अभी से सूखे की स्थित बन चुकी है। इस बार इसका असर पहाड़ के वनों में पड़ने की पूरी आशंका बन गई है। नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्रों के चीड़ वनों में नमी भी समाप्त हो रही है। मालूम हो कि 2016 में पर्वतीय क्षेत्र के 4470 हैक्टेयर वनों में भीषण आग से भारी नुकसान हो गया था, लेकिन इस बार 2016 की पुनरावृत्ति होने के पूरे आसार बने हुए है। अभी वर्षाकाल में दो माह का समय बचा है। यदि इस दौरान वर्षा नही हुई तो आग पहाड़ों में कोहराम मचा सकती है। इस पर वनाधिकारियों ने चिन्ता भी जाहिर की है।
जंगलों की आग को लेकर हाई कोर्ट के हैं कड़े निर्देश
नैनीताल। वर्ष 2016 में उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में भीषण आग का मामला उत्तराखंड हाई कोर्ट में पहुंच गया था। इस मामले हाई कोर्ट ने गम्भीर रूख आख्तियार कर लिया था। इसके साथ ही कड़े निर्देश भी जारी कर दिये। कोर्ट ने शासन को जहां एसडीआरएफ, एनडीआरएफ फोर्स तैनात करने के निर्देश दिये थे। वहीं 24 घंटे आग नहीं बुझने पर डीएफओ, 48 घंटे में वन संरक्षक व 72 घंटे जंगल की आग नहीं बुझने पर प्रमुख वन संरक्षक को सस्पेंड करने तक के कड़े आदेश जारी किये थे। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सस्पेंड मामले पर स्टे दिया था, लेकिन अफसरों को अन्य आग को रोकने संबंधित आदेशों का पालन करने को लेकर इस बार भी डर बना हुआ है।
आग के दायरे में आते हैं प्रदेश के 23 हजार हेक्टेयर जंगल
नैनीताल। मिली रिपोर्टों के मुताबिक प्रदेश के 23 हजार हेक्टेयर जंगल आग के दायरे में आते है। रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली व पौड़ी जिला के वन सवाधिक संवेदनशील है। पहाड़ों के चीड़ जंगलों में गर्मियों में आग लगना आम बात है। लेकिन सूखे व सरकारी मशीनरी की उदासीनता के कारण यह आग भीषण रूप रख लेती है। जंगलों में नमी नही होने के कारण आग और अधिक भयानक होती है। पहाड़ों में चीड़ के जंगलों में भारी पतझड़ होने के बाद आग की घटनायंे शुरू होती है। मार्च माह से शुरू होने पतझड़ तक वन विभाग को पूरी तैयारी करनी पड़ती है। कई स्थानों में वनों में पतझड़ भी शुरू हो गया है। वनों की आग चीड़ जंगलों को भारी नुकसान पहुंचाती है। वहीं अब बांज वनों में चीड़ के अतिक्रमण से मिश्रित वनों को भी खतरा पैदा हो गया है।