उत्तराखण्ड
केएमवीएन का नया डेस्टिनेशन बना एबाटमाउंट, जबरदस्त लोकेशन
पर्यटक आवास गृह फिल्मों की शूटिंग, फोटोशूट व अन्य गतिविधियों के लिए उपयुक्त
सीएन, चंपावत। उत्तराखंड में कुमाऊं की हसीन वादियों का लुफ्त उठाना है तो सबसे प्राइम लोकेशन में केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह और रिजॉर्ट पर्यटकों के स्वागत को तैयार रहते हैं। पर्यटन सीजन से पहले पर्यटकों के लिए यह एक और अच्छी खबर है की कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा पहाड़ों के बीच जबरदस्त लोकेशन में एक और पर्यटक आवास गृह का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसकी बेहतरीन सुविधाओं के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।चंपावत जिले के लोहाघाट से 6 किलोमीटर दूर यह एबाटमाउंट पर्यटक आवास गृह न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पूरा है बल्कि एक ऐतिहासिक केंद्र भी है। समुद्र तल से 1754 मीटर की ऊंचाई पर घने देवदार और बुरांस पेड़ों से घिरे एबाटमाउंट शहर का अपना महत्वपूर्ण इतिहास है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा इस ऐतिहासिक स्थान पर पर्यटक आवास गृह शुरू कर दिया है। एकांत और शांत वादियों सहित प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों के लिए यह एक शानदार डेस्टिनेशन है। एबाउटमाउंट पर्यटन स्थल के आसपास खादी ग्राम उद्योग भवन जो कि देखने लायक है जहां पुराने लोहार स्थानीय हस्तशिल्प कला से बने लोहे की बर्तन तैयार करते हैं जो कि अपने आप में बेहद चर्चित है। इसके अलावा विभिन्न पर्वतीय उत्पादों के अचार यहां उपलब्ध रहते हैं। साथ ही यह इलाका एंगलर्स के लिए भी किसी एडवेंचर से कम नहीं है यहां पंचेश्वर में महाशीर मछली पकड़ने का शौक भी पूरा हो सकता है। लगभग 36 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमाएं हैं इसके अलावा इस क्षेत्र में कई मंदिर और ऐतिहासिक स्थल हैं भगवान शिव को समर्पित चोमू देवस्थल यहां है इसके अलावा भगवान विष्णु के कछुआ अवतार यानी कुरमाअवतार ऐतिहासिक शहर चंपावत है जहां चंद शासकों द्वारा श्री बालेश्वर मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है जो कि पौराणिक नक्काशी का एक उत्कृष्ट स्मारक है। कुमाऊं मंडल विकास निगम का नया पर्यटक आवास गृह फिल्मों की शूटिंग, फोटोशूट व अन्य गतिविधियों के लिए बेहद उपयुक्त है।