उत्तराखण्ड
आज करवा चौथ पर महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रदेशभर की महिला कर्मचारियों को करवा चौथ पर्व के अवसर पर विशेष राहत दी है। शासन ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों की महिला कर्मियों को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि गवर्नर ने इस निर्णय को सहर्ष प्रस्ताव की तरह पेश किया है । अधिसूचना में सचिव विनोद कुमार सुमन के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल महिला कर्मचारियों के लिए होगा।
