उत्तराखण्ड
मांगी मदद, 26 फ्लाइट से होगी छात्रों की वतन वापसी
सीएन, नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संघर्ष को लेकर मंगलवार को विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग भारतीय छात्र नवीन की दुखद मौत को लेकर श्रद्धांजलि के साथ हुई. प्रधानमंत्री ने इस पर गहरा शोक जताया. विदेश सचिव ने कहा कि मैंने यूक्रेन और रूस के राजदूत से बात की है और उनसे तत्काल भारतीय छात्रों को बाहर निकलवाने में मदद के लिए कहा है. हम खारकीव से सटे यूक्रेन-रूस बॉर्डर से भी भारतीयों को निकालने के विकल्प भी देख रहे हैं. हमारे अधिकारी संबंधित लोकेशन में पहुंच चुके हैं.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अगले तीन दिन में 26 फ्लाइट आएगी. C17 विमान सुबह चार बजे रोमानिया के लिए रवाना होगा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने फ्रांस, पोलैंड के राष्ट्रपति और यूरोपीय यूनियन के प्रेसिडेंट से बात की है. विदेश सचिव ने कहा कि हमने जब अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी, उस समय यूक्रेन में लगभग 20,000 भारतीय छात्र थे, तब से लगभग 12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं. बाकी बचे 40 फीसदी छात्रों में से लगभग आधे संघर्ष क्षेत्र में हैं और आधे यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं या उसकी तरफ बढ़ रहे हैं.
वहीं जब विदेश सचिव से एक पत्रकार ने पूछा कि आखिरकार बॉर्डर पर मौजूद सैकड़ों भारतीय छात्रों को एग्जिट point पर यूक्रेन निकलने क्यों नहीं दे रहे हैं, इस पर विदेश सचिव ने कहा कि बॉर्डर से पांच लाख लोग अब तक निकल चुके हैं. अब तक 7,700 भारतीय नागरिक निकल चुके है, लेकिन वहां काफी भीड़ है. ऐसा नहीं है कि वो जानबूझकर हमारे नागरिक को रोक रहे हैं. युद्ध के दौर में दूसरी और परेशनियां भी हैं. हम लोग चाहते है कि हमारे लोग बॉर्डर तक पहुंच जाए, जिससे वो कीव या खारकीव की तुलना में अपेक्षाकृत कम खतरे में रहेंगे.
कीव में हमारे और नागरिक नहीं- विदेश सचिव
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे सब नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है. हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है. भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं. हम जल्दी से जल्दी अपने नागरिकों को संघर्ष क्षेत्र से बाहर निकालेंगे और नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाएंगे, हम इसे लेकर लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं.