उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य शिविरों से पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को मिलेगा लाभ : कैड़ा
शिविर में विधायक कैडा द्वारा महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया
सीएन, भीमताल। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार केतत्वावधान में रामलीला ग्राउन्ड मल्लीताल भीमताल में क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैडा ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन मे विधायक श्री कैडा ने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों के लगने से पर्वतीय क्षेत्रों की गरीब जनता को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा ऐसे शिविर पर्वतीय क्षेत्रो में समय-समय लगने चाहिए ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा यह एक महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। शिविर में विधायक श्री कैडा द्वारा महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में 720 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 84 लोगों की जनरल ओपीडी की गई तथा 80 लोगों को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया साथ ही डेंटल विभाग द्वारा 45 लोगों की जांच, आयुर्वेदिक पद्वति से 80 लोगों का उपचार, होम्योथिक पद्वति से 136 लोगों का उपचार, 31 लोगों के आयुष्मान हैल्थ आईडी जनरेट किये गये,मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ई-संजीवनी के माध्यम से 50 लोगोेें की टैली कंसलटेशन की गई। शिविर मे नेत्र विभाग द्वारा 53 लोगो का नेत्र परीक्षण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 लोगो को पेंशन प्रपत्र दिये गये। शिविर मे विभिन्न विभागो द्वारा 26 स्टाल लगाये गये। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी
डा. भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, चिकित्साधिकारी डा. नवीन तिवारी, एसीएमओ डा. अनुपमा हृयांकी के साथ ही जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी