उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग: युवती ने पहले पर्यटक को 200 रूपये में दिलाया रूम, फिर कमरे में हाई वोल्टेज ड्रामा, आई पुलिस
ब्रेकिंग: युवती ने पहले पर्यटक को 200 रूपये में दिलाया रूम, फिर कमरे में हाई वोल्टेज ड्रामा, आई पुलिस
सीएन, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह पिछले दो सालों से सेक्सटॉर्शन में संलिप्त था। गिरोह में शामिल लोग पहले पर्यटकों को सस्ते कमरे का लालच या अन्य किसी बहाने से कमरे में बुलाते और उनकी अश्लील तस्वीरें खींच कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते थे। झारखंड के युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल झारखंड का एक युवक घूमने के लिए मनाली आया हुआ था। यहां बस स्टैंड के समीप उसे एक युवती मिली और 200 रूपये में कमरा देने की बात कही। उसने उसकी बात मान ली और वो युवती उसे एक होटल में ले गई और वहां उसे कमरे बैठाया। उसी समय युवती ने 2000 रुपये के बदले में युवक को शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया। युवक ने उसे 2000 रूपये दिए और जैसे ही उसने कपड़े उतारे युवती ने अपने अन्य साथियों को शोर मचा कर अंदर कमरे में बुला लिया। युवती के साथियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। इसके साथ ही उसका एक वीडियो और कुछ फोटो भी खींच लिए। इसके अलावा उन्होंने उसका एटीएम पिन लेकर भी 10,000 रुपये निकाल लिए। वहीं आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसके फोटो और वीडियो को भी वायरल किया जाएगा। इसके बाद पीड़ित युवक ने इस बारे में मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एटीएम व कुछ नकदी बरामद की है। चार आरोपियों में एक दंपति चंडीगढ़, एक युवक शिमला, जबकि एक महिला बंजार की रहने वाली है। मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड माल रोड व मॉडल टाउन मनाली में इस तरह की ठगी करने वाले गिरोह उनकी रडार पर हैं। शीघ्र ही वो सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो इस प्रकार के गिरोह द्वारा ठगी का शिकार हुए हैं। वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे।