Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने जताया यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर दुख, सड़क हादसे में हुई थी मौत

सीएम धामी ने जताया यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर दुख, सड़क हादसे में हुई थी मौत
सीएन, देहरादून।
उत्तराखंड में रविवार देर रात ऋषिकेश के नटराज चौक पर एक ट्रक ने कई वाहनो से टकराने के कारण उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार व उनके एक सहयोगी गुरजीत सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग घायल हो गये। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर दुख जताया है। बता दें बीती रात ऋषिकेश में तेज रफ़्तार ट्रक ने पांच वाहनों में जोरदार टक्कर मर दी थी। इसी हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सीएम ने लिखा त्रिवेंद्र सिंह की दुर्घटना में निधन का समाचार मिला। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसा रविवार रात नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग पॉइंट का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने वेडिंग पॉइंट के सामने खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों की पुलिस की लचर ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखी गई। शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रैकों को दुर्घटना का कारण भी माना जो बेतरतीब ढंग से कभी भी सड़क पर निकल जाते हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING