उत्तराखण्ड
काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अनोखे तरीके से कर रहे चुनाव प्रचार
काशीपुर से चुनावी मैदान में हैपूर्व सांसद और कुमाऊ नरेश के पुत्र नरेंद्र सिंह बाबा
सीएन, काशीपुर। चुनावी दौर में जंहा राजनीतिक पार्टीयां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की बौछार कर रहे है, और एक-दूसरे के कार्यों पर टिप्पणी कर खुद को बेहतर साबित करने में लगे हैं। वही काशीपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी सबसे अनोखे तरीके से अपना चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है। सादगी भरे अंदाज से अपनी बात को रखते हुए बिना किसी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जनता के दिलों में अपनी पहचान बना रहे है, और उनकी इस सादगी को जनता बेहद पसंद कर रही है।चुनावी घमासान में जहाँ डर्टी पॉलिटिक्स का खेल खेलते हुए एक दूसरे की टांग खिंचाई, आरोप प्रत्यारोप से वोटरों के सामने खुद को बेहतर साबित करने में हर कोई लगा है, लेकिन कांग्रेस के यह प्रत्याशी ऐसे है, जो अपने सादगी भरे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे है । पूर्व सांसद और कुमाऊ नरेश के पुत्र नरेंद्र सिंह बाबा काशीपुर से चुनावी मैदान में है। जंहा उनके सामने दिग्गज 20 सालों से विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा है। वही राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले आप के दीपक बाली है। बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशी की सादगी और सरलता जनता को ख़ूब भा रही है। जनता सरल स्वभाव के धनी नरेंद्र सिंह स्वाभाव के चलते उनको पहली पसंद मान रही है। जंहा कांग्रेसी नेता उनको चुनावी मैदान में विपक्षियों को घेरने और विकास के मुद्दे पर आरोप लगाने की बात को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच कहने को कहते है तो सादगी भरे अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी कहते है कि अगर विकास हुआ है तो ठीक नही हुआ है तो परिवर्तन समय की मांग है। लिहाजा शहर विकसित हो इसके लिए योग्य को चुने, लेकिन किसी पर बिना की आरोप लगाए सादगी से जवाब देने की अदा से ही लोग प्रभावित नजर आ रहे हैं।