उत्तराखण्ड
कोरोना : मास्क न पहनने पर 1000 रुपए तक जुर्माना
कोरोना : मास्क न पहनने पर 1000 रुपए तक जुर्माना
सीएन, नैनीताल। कोरोना का संक्रमण फिर सिर उठाता दिख रहा है। इस आशंका से घिरा जिला प्रशासन अब सख्ती दिखाने के मूड में है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है। ऐसे व्यक्तियों से 1000 रुपये तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल के आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा, स्कार्फ या दुपट्टे का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। ऐसा न करने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये से 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि की सीमा संबंधित अधिकारी तय करेंगे। जिलाधिकारी ने सख्ती बरतने व जुर्माना लगाने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व पुलिस थानाध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि मसूरी में वीकेंड पर बढ़ने वाली भीड़ की स्थिति पर भी नजर रखी जाएगी।