Connect with us

उत्तराखण्ड

रुसी सेना ने मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर क्रूज मिसाइलें दागकर 35 लोगों को मारा

सीएन, मास्को।रुस-यूक्रेन जंग को आज 19 दिन हो गए हैं. यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में भी लड़ाई तेज हो गई है, जो अब तक ‘सेफ हैवन’ बना हुआ था. रूसी सेना ने नाटो के सदस्य देश पोलैंड के बॉर्डर से महज 12 मील दूर यावोरिव में एक मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर क्रूज मिसाइलें दागकर 35 लोगों को मार दिया. इस हमले में 134 लोग घायल हुए हैं. रूस ने हमले में 180 विदेशी लड़ाकों को मारने का दावा किया है.

लवीव के पश्चिमी शहर के पास यावोरिव बेस को “पीसकीपर सेंटर” कहा जाता है. इसका इस्तेमाल यूक्रेन की सेना के प्रशिक्षण के लिए विदेशी प्रशिक्षकों, मुख्य रूप से यूएस फ्लोरिडा नेशनल गार्ड द्वारा किया गया है. ताकि यूक्रेन को रूस को चुनौती देने वाला नाटो बेस बनने के लिए तैयार किया जा सके. जिस वक्त यहां हमला हुआ, तब यहां विदेशी प्रशिक्षक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पैंसठ पार की हीरा देवी विनोद कापड़ी की नई फिल्म पायर की हीरोइन


इस बीच नाटो ने 14 मार्च को रूसी सीमाओं के पास बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास करना शुरू कर दिया है. जिसमें 35 हजार सैनिक, 200 विमान और 50 युद्धपोत शामिल हैं. नाटो के इस अभियान को शुरू करने से एक दिन पहले रूस ने उसे पहली बार सीधा संदेश दिया. पश्चिम और नाटो के लिए अपने पहले सीधे संदेश में, रूस ने पोलैंड के साथ लगी सीमाओं से लगभग 25 किमी दूर यावोरिव में नाटो-अमेरिका-यूक्रेन के संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया है.

सोमवार को यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा, ‘दुश्मन रणनीति बनाकर उसे आगे बढ़ा रहा है, वो हमारी सीमाओं तक आ रहा है.’ उन्होंने कहा कि खार्किव, सूमी और ब्रोवारी के कीव उपनगर पर नए हमलों की आशंका बढ़ गई है. यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन करते हुए देश के सैन्य और नागरिकों के बुनियादी ढांचे को तबाह कर रही है. रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू करने से पहले कहा था कि वो यहां मिलिट्री ऑपरेशन चलाएगा. लेकिन यहां आम नागरिकों के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. रूस के रॉकेट और मिसाइलें रिहायशी इलाकों में गिर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रदेश की पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह हो जाएगा समाप्त, नहीं हो पाया परिसीमन


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र ने ये जानकारी साझा की है. UN के मानव अधिकार ऑफिस ने कहा कि इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,067 लोग अब तक घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रदेश की पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह हो जाएगा समाप्त, नहीं हो पाया परिसीमन

रूस ने 7 अस्पताल तबाह किए
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याश्को ने कहा कि रूस के सैनिकों ने अब तक उनके 7 अस्पतालों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वहीं, 104 अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि रूसी हमलों में 6 स्वास्थ्यकर्मी भी मारे गए और 12 घायल हो गए हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING