उत्तराखण्ड
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच व कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग
सीएन, देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन किया। डीएम कैंप कार्यालय, मायापुर में हुए धरना-प्रदर्शन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद शामिल हुए और सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। धरने के दौरान हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी थी और उसकी लड़ाई कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में गांव-गांव से लेकर राज्य स्तर तक महिला रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो मामले की सीबीआई जांच की जाएगी और आरोपियों पर सख्त से सख्त जांच की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार इस पूरे प्रकरण को बेशर्मी से दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह तय कर लिया है कि जब तक हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा तक लगातार उठाएगी और महिलाओं के साथ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जो पहले गांवों से शुरू होकर बाद में राज्यव्यापी महारैली का रूप लेगा। हरीश रावत ने कहा कि मामला सिर्फ किसी वायरल ऑडियो तक सीमित नहीं है। अंकिता ने अपनी मौत से पहले अपने दोस्त से चैट के जरिए अपनी आपबीती साझा की थी। इसके बाद उसकी मां ने भी भाजपा से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे और न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए यह लड़ाई लड़ रही है। हरीश रावत ने कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI से जांच कराई जाएगी। यह जांच हाईकोर्ट की निगरानी में होगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर अंकिता को न्याय और आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर हरीश रावत ने इसे गंभीर विषय बताया। उन्होंने कहा कि वहां अमानवीय तरीके से हमले किए जा रहे हैं और अब केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर नेतृत्व करते हुए ठोस निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसके साथ खड़ी रहेगी।


























