उत्तराखण्ड
भीमताल बस हादसा : परिवहन निगम की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित
भीमताल बस हादसा : परिवहन निगम की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित
सीएन, देहरादून। भीमताल हादसे के दौरान अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। भीमताल के पास खाई में गिरी रोडवेज बस के मामले में परिवहन निगम की नैनीताल रीजन की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। पूजा जोशी मंडलीय प्रबंधक संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मण्डल काठगोदाम जिनके विरुद्ध निम्नलिखित आरोपों के सम्बंध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निगम मुख्यालय देहरादून सम्बद्ध किया जाता है। श्रीमती पूजा जोशी मण्डलीय प्रबन्धक संचालन को आरोप पत्र पृथक से दिया जा रहा है। आरोप पत्र में कहा गया है कि पूजा जोशी पिथौरागढ़-हल्द्वानी मार्ग पर संचालित हल्द्वानी डिपो की वाहन संख्या यूके-07-पीए-2822 के भीमताल नामक स्थान पर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात घटना स्थल पर तत्काल नहीं पहुंची और न ही उच्चाधिकारियों द्वारा फोन किये जाने पर उनका फोन रिसीव न किया गया। मालूम हो कि नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास बुधवार को एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। एक कार को बचाने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। बुधवार दोपहर एक बजे आमडाली पहुंची हल्द्वानी डिपो की बस पलक झपकते ही हादसे का शिकार हो गई। फिर वह नजर आया जो चार नवंबर को मरचूला में हुए हादसे से भी भयानक था। आमडाली में 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस के परखचे उड़ गए। बस की छत ही उड़ गई। लगेज स्टैंड समेत कई हिस्से इधर.उधर बिखरे नजर आए। यात्रियों को संभलने का भी मौका भी नहीं मिला। चार.पांच पलटी मारते हुए बस खाई में गिरी तो भयानक दृश्य था। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल है।