उत्तराखण्ड
कल शुक्रवार को राइंका बबियाड धारी में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन, डीएम सुनेंगी समस्या
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में 26 सितम्बर (शुक्रवार) को राजकीय इन्टर कालेज बबियाड तहसील धारी में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय इन्टर कालेज बबियाड में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउउदेशीय शिविर आयोजन से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा तहसील धारी के अन्तर्गत पदमपुरी-बबियाड-अमदौ आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग एवं ग्राम बबियाड के तोक गेराखान मे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जायेगा। शिविर मे राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग कृषि विभाग समाजकल्याण, उद्यान,ग्राम्य विकास, जिला पंचायत, लोनिवि,पेयजल निगम, संस्थान, विद्युत, पशुपालन, बाल विकास,लद्यु सिचाई एवं खाद्य विभाग द्वारा जनसामन्य को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ ही बिल सुधारीकरण, समाज कल्याण द्वारा पेंशन प्रपत्र, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मानकार्ड आदि बनाये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को विभाग की सभी सूचनाओं के साथ बहुउददेशीय शिविर में ससमय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं।
