उत्तराखण्ड
दीपू ने पहली बार चिड़ियों का प्राकृतिक घोंसला खोज निकाला
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी के इतिहासकार दीपक बिष्ट दीपू की शीघ्र नेपाल हाउस मार्टिन नाम से डॉक्यूमेंट्री आ रही है यह डॉक्यूमेंट्री 12 मिनट की है दीपक ने इसे बनाने में काफी मेहनत की है पहली बार आप देखेंगे चिड़ियों का संसार जिसके लिए इन दिनों दीपक बिष्ट द्वारा तैयारियां की जा रही है जिसका लोकार्पण शीघ्र ही नगर के प्राणी उद्यान के सभागार में होगा प्राणी उद्यान के निदेशक बीजू लाल टी आर ने बताया कि इतिहासकार दीपक ने काफी मेहनत के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाई है उन्होंने बताया नैनीताल के आस पास के क्षेत्र में श्री बिष्ट ने यह डॉक्यूमेंट्री बनाकर तैयार की है प्राणी उद्यान के क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने कहा कि इतिहासकार दीपक ने पहली बार चिड़ियों का प्राकृतिक घोंसला खोज निकाला है उन्होंने कहा दीपक उत्तराखंड के पहले व्यक्ति है जिन्होंने यह कार्य किया है इससे वन विभाग को भी नई ऊर्जा मिलेगी दीपक ने डेढ़ से 2 किलोमीटर की खड़ी चट्टानों के बीच जाकर यह काम किया है