उत्तराखण्ड
लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हरदा हारे, मोहनदा जीते
लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हरदा हारे, मोहन दा जीते
सीएन, लालकुआं। उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से चुनावी परिणाम सामने आ गया है. ताजा परिणामों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हार गए हैं. बीजेपी के मोहन बिष्ट ने उन्हें बड़े अंतर से हराया है. लालकुआं नैनीताल संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. 2017 में बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका ने इस सीट से कमल खिलाया था, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उनका टिकट काटकर मोहन बिष्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है.लालकुआं विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2012 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए और जनता ने निर्दलीय हरीश चंद्र दुर्गापाल को चुनकर विधानसभा भेजा. उन्होंने बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश चंद्र दुर्गापाल एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे, लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका ने पटखनी दे दी. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चुनावी नतीजे का रुझान किस तरफ जा रहा है. शुरुआती दौर के आंकड़ों पर गौर करें तो हरीश रावत का होना यहां पर कांग्रेस के पलड़े को भारी करता नजर आ रहा है. दूसरी तरफ डॉ. मोहन बिष्ट भी उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हारने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो उनका हारना लगभग तय है।लालकुआं विधानसभा सीट में 11 में से नौ राउंड के बाद हरीश रावत को 25745 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को 39638 वोट मिले हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि हरीश रावत का हारना लगभग तय है। कांग्रेस ने रामनगर विधानसभा सीट से हटाकर हरीश को लालकुआं सीट से उम्मीदवार बनाया था। आपको बता दें कि हरीश रावत की बेटी अनुपमा भी चुनाव लड़ रही हैं। वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं।