उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ कुमाऊं में चार और मुकदमे दर्ज
सीएन, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ कुमाऊं में शुक्रवार को चार और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें दो मुकदमे ऊधमसिंह नगर और एक अल्मोड़ा जिले में दर्ज हुआ है। इसके अलावा हल्द्वानी के मुखानी थाने में एक मुकदमा लिखवाया गया। इससे पहले मुखानी में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए पुलिस गुरुवार को ज्योति गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दर्ज मुकदमों में आरोप है कि हल्द्वानी में अंकित भंडारी प्रकरण को लेकर आयोजित प्रदर्शन में शहर निवासी ज्योति अधिकारी ने सार्वजनिक स्थल पर दरांती लहराते हुए सोशल मीडिया पर कुमाऊं की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक व समाज को विभाजित करने वाले बयान दिए। रुद्रपुर में भाजपा महिला मोर्चा दक्षिणी मंडल की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर ज्योति द्वारा सार्वजनिक स्थल पर ये कृत्य किया गया। खटीमा में सावित्री चंद ने भी इसी तरह के आरोप में तहरीर दी है। उधर, जसपुर कोतवाली में शुक्रवार को भाजपाइयों ने व्लॉगर ज्योति के खिलाफ तहरीर दी। अल्मोड़ा में पांडेखोला निवासी मीनाक्षी कुवार्बी नेे ज्योति के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि ज्योति पर केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को मुखानी थाने में जूही चुफाल ने ज्योति पर एक और केस दर्ज कराया। आरोप है कि ज्योति ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जूही को ललकारते हुए धमकी दी थी। इधर ज्योति के समर्थकों ने ज्योति के खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है।

















































