उत्तराखण्ड
हल्द्वानी क्षेत्र में शाम 7.30 बजे से बिजली कटौती का फरमान
हल्द्वानी शहर के साथ ही तमाम इलाकों में घरों से लेकर सड़कें तक अंधेरे में डूबी
सीएन, हल्द्वानी। बिजली की किल्लत सप्लाई ऑफ करके की जा रही है। लगातार कई दिनों से ये हाल देखने में आ रहा है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग में एकदम इजाफा हुआ है। वहीं देश में कोयले को लेकर आ रही दिक्कत से बिजली का उत्पादन प्रभावित है। ऐसे में प्रदेश में ऊर्जा निगम ने बिजली की रोस्टिंग शुरू कर दी है। सोमवार शाम देहरादून से हल्द्वानी नगरीय और ग्रामीण डिविजन क्षेत्र में शाम 7.30 बजे से कटौती का फरमान आते ही यहां सप्लाई ठप कर दी गई। हल्द्वानी शहर के साथ ही तमाम इलाकों में अंधेरा छा गया। घरों से लेकर सड़कें तक अंधेरे में डूब गईं। अधिकारियों के मुताबिक पहले करीब एक घंटे कटौती का आदेश था। लेकिन 8.30 बजे का समय होने पर भी आपूर्ति सुचारू करने का आदेश नहीं आया। ऐसे में रात 9.10 बजे एक-एक कर क्षेत्रों के अनुसार आपूर्ति सुचारू की गई। गर्मी के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर के मुखानी फीडर और रामपुर रोड फीडर क्षेत्र में पेड़ों की लॉपिंग का काम होने की वजह से दिनभर बिजली सप्लाई ठप रही। इन क्षेत्र के लोगों को दिनभर परेशान होना पड़ा, तो वहीं रात के समय डेढ़ घंटे की कटौती के चलते दोहरी मार झेलनी पड़ी। इसके अलावा ग्रामीण डिविजन के कुछ हिस्सों में दिन के समय में 1 से डेढ़ घंटे बिजली कटौती हुई। विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि रोस्टिंग के आदेश के क्रम में शाम के समय डेढ़ घंटे सप्लाई बाधित रही थी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के मुताबिक नैनीताल जिले में इन दिनों बिजली की प्रतिदिन औसतन खपत करीब 27 लाख यूनिट है। ऊर्जा निगम सबसे ज्यादा औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्र में रोस्टिंग कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक रोजाना जिले के अलग-अलग औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्र में कटौती करने से 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली बच रही है।