Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले की सुनवाई कल : पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की तीन कंपनी रहेंगी तैनात

सीएन, हल्द्वानी। सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुनवाई के लिए कल 10 दिसंबर की तिथि नियत है। निर्णय के उपरांत कानून व्यवस्था बनाए रखने को नैनीताल पुलिस की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधीनस्थ प्रभारियों को कार्रवाई के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए है। कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं निर्बाध रूप से सरकारी कार्रवाई किए जाने हेतु अत्याधुनिक अस्लाहों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस का कड़ा पहरा, चप्पे चप्पे पर पुलिस की चैकिंग हो रही है। संदिग्धों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई जारी रहेगी। लोकल की न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही। सुरक्षा के मद्देनजर तीन एएसपी, चार पुलिस उपाधीक्षक, 12 पुलिस के निरीक्षक व थानाध्यक्ष, 45 उप निरीक्षक वीरेंद्र अपर उपनिरीक्षक, 400 हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल, चार फायर यूनिट, टियर गैस चार, ड्रोन चार, पीएसी तीन कंपनी तैनात की गई हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल द्वारा ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके उपरांत शांति का पैगाम देने हेतु रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, लाईन नंम्बर 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, मुजाहिद चौक, गोपाल मंदिर, ठोकर, शनि बाजार रोड, छोटी रोड इन्द्रानगर, ठोकर, ताज मस्जिद, 16 नंबर तिराहा, गांधी नगर, बिलाली मस्जिद, लाईन नंबर 8, चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, भारद्वाज चौराहा, रेलवे स्टेशन गेट, फर्नीचर लाईन से चोरगलिया रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका समापन थाना बनभूलपुरा में हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा,अपर जिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार, क्षेत्राधिकारी फायर गौरव किरार तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल सहित रेलवे पुलिस बल के अधिकारी सुखवंत सिंह इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर अब्दुल सलाम खान, इंस्पेक्टर तरुण वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने क्षेत्रवासियो से अपील है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें तथा अग्रिम कार्रवाई में शासन प्रशासन का सहयोग करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह न फैलाएं, किसी भी तरह की गलत बयानबाजी तथा किसी प्रकार का व्यवधान करने एवं कानून व्यवस्था की स्तिथि को बिगाड़ने का प्रयास न करें। जनपद पुलिस फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सतर्क दृष्टि बनाए हुए है, किसी भी तरह से गलत हरकत करने से बचें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING