उत्तराखण्ड
बारिश के कारण नहीं सूख रहे कपड़े, तो ये कुछ तरीके आ सकते हैं काम
बारिश के कारण नहीं सूख रहे कपड़े, तो ये कुछ तरीके आ सकते हैं काम
सीएन, नईदिल्ली। जब बारिश का मौसम आता है, तो हमें गर्मी से तो राहत मिलती है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि हमें कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। बारिश में घर से बाहर निकलने में दिक्कतें होती हैं, जल भराव हो जाता है, जगह-जगह जाम के कारण लोग अपने-अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं आदि। इनके अलावा एक और चीज है जिसके कारण लोग बारिश के मौसम में काफी परेशान नजर आते हैं और वो है कपड़ों का न सूखना। एक तो बारिश के मौसम में बाहर जाने पर कपड़े ज्यादा गंदे होते हैं और दूसरा बारिश के कारण कपड़ों को बाहर सुखा नहीं सकते, जिसके कारण लोगों को समस्याएं होती हैं। पर आपको इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ तरीके ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कपड़ों को बारिश के सीजन में भी सुखा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि सभी कपड़ों को एक साथ न धोएं। पर अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो सभी कपड़ो को अच्छे से निचोड़ जरूर लें, ताकि कपड़ों में से पानी निकल जाए। कपड़ों से पानी निकलने के बाद आप इन कपड़ो को हैंगर में लगा लें और घर के अंदर पंखे के नीचे सुखा सकते हैं। जब रात भर कपड़े पंखे के नीचे रहेंगे, तो इससे इन्हें सूखने में मदद मिलती है। आप एक काम ये भी कर सकते हैं कि जब आप कपड़ों को धो लें, तो इन्हें एक-एक करके वॉशिंग मशीन के ड्रायर में सूखा लें। इससे कपड़े काफी हद तक सूख जाते हैं और फिर इसके बाद भी आप इन्हें पंखे के नीचे रख सकते हैं। ध्यान रखें कि कपड़ो को एक के ऊपर एक नहीं सुखाना चाहिए। इससे दोनों कपड़े गीले रह सकते हैं। वहीं, जब आपके कपड़े हल्के गीले रह जाएं, तो आप चाहें तो इन पर आयरन करके इन्हें पूरी तरह सुखा सकते हैं और इसके बाद इन्हें आप पहन भी सकते हैं।