उत्तराखण्ड
पत्नी लेने ससुराल आया पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, पेड़ पर चढ़कर बोला-मैं कूद जाऊंगा
पत्नी लेने ससुराल आया पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, पेड़ पर चढ़कर बोला-मैं कूद जाऊंगा
सीएन, आजमगढ़। अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल में पहुंचा उसका पति विदाई ना होने से नाराज होकर पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ने के बाद पत्नी की विदाई ना होने की बात करते हुए वह कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पति द्वारा किए जा रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर वहां पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे समझा कर पेड़ से नीचे उतारा। जानकारी अनुसार आजमगढ़ जिले के एक अहरौला थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी हमीदपुर गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और उसके बाद उसकी पत्नी मायके के चली आई। पत्नी की विदाई कराने के लिए कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला। धीरे-धीरे 3 साल गुजर गए और पत्नी नहीं आई तो रविवार को अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए पति ससुराल पहुंच गया। ससुराल पहुंचने के बाद वहां पर ससुराल वालों द्वारा विदाई करने से मना कर दिया गया। इस बात से नाराज होकर युवक ससुराल में एक पेड़ के ऊपर चढ़ गया। पेड़ के ऊपर चढ़ने के बाद वह जोर से चिल्लाते हुए कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। युवक द्वारा पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने की बात सुनने के बाद गांव के लोग पेड़ के नीचे पहुंच गए और उसका वीडियो बनाने लगे। युवक अपने पत्नी की विदाई कराने की जिद पर अड़ा था और वह लोगों से कह रहा था कि यदि उसकी पत्नी की विदाई नहीं की जाती है तो वह पेड़ से कूदकर आत्महत्या कर लेगा। पति द्वारा किए जा रहे हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर वहां पर मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इसी बीच वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा फोन करके पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद सायं काल अहरौला थाने की पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह समझा कर उस युवक को पेड़ से नीचे उतारी। पेड़ से नीचे उतारने के बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर थाने चली गई। पति द्वारा पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने के मामले का वीडियो ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पेड़ पर चढ़कर एक युवक द्वारा कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और उसे पेड़ से नीचे उतार कर थाने लाया गया है। इस मामले में युवक के ससुराल के लोगों से भी बातचीत किया जा रहा है दोनों के बीच हुए विवाद का किसी तरह हल निकाला जाएगा।