उत्तराखण्ड
हरदा बोले-मैं सीएम ही बनूंगा या फिर घर पर बैठूंगा, अन्य कोई विकल्प नहीं
रावत ने पार्टी हाई कमान को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वही होंगे सीएम का चेहरा
सीएन, देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हरीश रावत या तो सीएम ही हो सकता है अन्यथा घर ही बैठ सकता है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। रावत ने पार्टी हाई कमान को भी स्पष्ट संकेत दे दिया है कि यदि पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो वह सीएम पद के प्रबल दावेदार होंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत की मीडिया से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। रावत के अनुसार, मैं यदि हूं तो अपनी सोच के उत्तराखंड का विकास करूंगा। यह जरूर है कि सभी की सोच को समावेशित करूंगा। अब वक्त नहीं है कि केवल पद के लिए मैं अपनी सोच के साथ समझौता कर लूं। रावत ने कहा कि अब मेरी उम्र यह नहीं रही है कि मैं मैं मैं कह कर कुछ करूं। यह साफ सी बात है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बने या फिर घर बैठूं। मैं पद के लिए सोच के साथ समझौता नहीं कर सकता।हां बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने हरीश रावत को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन उन्हें सीएम का चेहरा नही बनाया था।