उत्तराखण्ड
कुमाऊँ आयुक्त के निर्देश के बाद भी पंत पार्क में अवैध फड़ लगे
मॉलरोड में भी दो दर्जन से ज्यादा लोग अवैध रूप से फड़ लगाकर कर रहे हैं कारोबार
सीएन, नैनीताल। मल्लीताल पंत पार्क में फड़ कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कुमाऊँ आयुक्त के निर्देश के बाद भी अवैध फड़ लगे हुए हैं। जबकि कुमाऊँ आयुक्त ने पालिका ईओ से इस विषय में जवाब भी मांगा था। लेकिन अब भी पंतपार्क के हालात जस के तस बनी हुई है। वहीं मॉलरोड में भी लोगों ने अवैध रूप से सड़क किनारे फड़ लगाने शुरू कर दिए हैं। बतादें कि हाल ही में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हाईकोर्ट के आदेशों के तहत मल्लीताल पंतपार्क वेंडर जोन में लगे अवैध फड़ों की जानकारी मांगी। साथ ही यहां से अवैध रूप से लगाए जा रहे फ़डों को हटाने की भी बात कही। लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि नैनीताल में वेंडर जोन के विस्थापन का मामला लंबे समय से चल रहा है। नगर पालिका में 121 फड़ कारोबारी ही पंजीकृत हैं, जबकि 300 से अधिक लोगों ने अवैध रूप से फड़ लगाए हुए हैं। यही नहीं एक ही परिवार के दो से चार लोगों ने फड़ लगाए हुए हैं। कोई कारवाई न होने के कारण रोजाना यहां फ़डों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही समय शाम चार बजे बाद होने के बावजूद फड़ कारोबारी सुबह नौ बजे से ही फड़ लगा दे रहे हैं। बीते दिनों व्यापार मंडल ने बैठक कर शीघ्र विस्थापन न होने पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने की चेतावनी दी थी। साथ ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान पालिका ईओ से वेंडर जोन विस्थापन के लिए समय निर्धारित करने को कहा था। जिस पर ईओ ने एक पखवाड़े में विस्थापन करने का समय मांगा था। लेकिन इसके बावजूद भी धड़ल्ले से वेंडर जोन में मनमाफिक तरीके से फड़ लगाए जा रहे हैं। वहीं मॉलरोड में भी इन दिनों दो दर्जन से ज्यादा लोग अवैध रूप से फड़ लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं।