उत्तराखण्ड
बसानी में उन्नत भारत अभियान के तहत छात्रों को जानकारी दी
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय उन्नत भारत अभियान और ए बी जी शोध परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में गोद लिए गए ग्राम पंचायत बसानी हल्द्वानी का टीम द्वारा भ्रमण किया गया। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पांच गांव गोद लिए है ।टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसानी में विद्यार्थियों को स्वस्थ भारत अभियान की जानकारी दी गई तथा दोनो स्कूल को सैनिटाइजर तथा सभी बची के लिए मास्क उपलब्ध कराए ।टीम ने गांव की समस्याओं की जानकारी ली तथा अभियान की जानकारी साझा की ।
प्रो, ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार द्वारा स्वस्थ भारत अभियान के लिए अच्छा पोषक आहार लेने के लिए विद्यार्थीयों को जागरूक किया गया।
डॉक्टर नीलू लोधियाल समन्वयक उन्नत भारत अभियान द्वारा विभिन्न पोषक आहार की जानकारी दी गई तथा उन्होंने कहा कि बच्चे पोषक आहार लें
डॉक्टर सुषमा टम्टा द्वारा अच्छे स्वास्थ की लिए सफाई पर जानकारी दी गई। डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम प्रधान के साथ विद्यालय के उत्थान के लिए योजना एवम कार्यों की जानकारी दी गई।उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूल की छत हेतु तीन लाख रुपया दिए जाने की बात भी रखी
प्रो एल एस लोधियाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
ग्राम प्रधान श्रीमती विमला तरागी ने टीम को धन्यवाद दिया गया तथा गांव की मुख्य समस्या मोबाइल टावर का नही होना और राजकीय विद्यालय के उच्चीकरण के प्रस्ताव को टीम के सामने प्रस्तुत किया गया। बसानी पटवाडंआगर रोड को शीघ्र पूर्ण करने की मांग भी की ।टीम द्वारा इस समस्या के निदान हेतु सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उन्नत भारत टीम द्वारा पूर्व में विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों ममता ,निशा,मनोज,तरुण देवेंद्र ,कुंदन,मयंक दीक्षा हिमांशु,प्रियांशु ,तनुज ,मानसी को पुरस्कृत किया गया एवम आम, लीची, आंवला,हिमालयन पाम, चयूरॉ के वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर रा. प्रा. वि और रा. वि मा के प्रधानाचार्य और शिक्षक, डॉक्टर बिजेंद, डॉक्टर नंदन, फलक, रिया, इंदर,संजय, श्री हेमंत सिंह तारागी ने पूर्ण सहयोग किया।