उत्तराखण्ड
लालकुआं पुलिस ने बिहार से नाबालिग को सकुशल किया बरामद
परिजनों के किया सुपुर्द, जनता ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सीएन, हल्द्वानी। प्रकाश चंद्र जोशी निवासी हल्दूचौड़ जग्गी थाना लालकुआ द्वारा तहरीर देकर स्वयं के नाबालिग पुत्र का घर से बिना बताए चला जाना व वापस घर ना आने के संबंध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर नाबालिग बालक को सकुशल बरामद करने को संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के द्वारा टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम उनि जगदीप सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा के द्वारा लगातार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व सर्विलांस टीम की सहायता से बालक का बिहार में होना पाया, तत्काल टीम को बिहार रवाना होकर गुमशुदा बालक को 20 अप्रैल को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए बालक को सकुशल बरामद करने पर स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम में उनि जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा, कॉन्स्टेबल अनिल गिरी एसओजी, किशन शर्मा सर्विलांस टीम शामिल रहे।