उत्तराखण्ड
लो जी…खराब आटा लेकर दरबार में पहुंची महिला, आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
सीएन, हल्द्वानी। जजी कोर्ट निवासी सीमा खंडूजा आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत के हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय दरबार में खराब व जानलेवा आटा लेकर धमक गई। उन्होंने अवगत कराया कि उनके द्वारा विगत 4 नवंबर 2025 को उनके द्वारा नैनीताल रोड हल्द्वानी में स्थित एसबीआई के पास संचालित लालता प्रसाद, बसन्त कुमार की राशन की दुकान से यह जानकर आटा क्रय किया गया कि वहां पर चक्की का पिसा हुआ आटा मिलता है। आटे को क्रय करने पश्चात वह अपने घर ले गई और उक्त आटे से बनी रोटियां उन्होंने स्वयं एवं उनके पति द्वारा भोजन में खाई गई तो उसके पश्चात उन दोनों के पेट में दर्द हुआ। फिर इन्होंने ठीक होने के लिए कुछ दिन मात्र खिचड़ी का ही सेवन किया। ततपश्चात 12 नवंबर 2025 को श्रीमती खडूजा ने पुनः उक्त आटे को छाना तो उसमें बहुत सारे घुन और कीड़े निकले। इसके पश्चात श्रीमती खंडूजा द्वारा उपभोक्ता फोरम में भी वाद दायर किया गया। उक्त आटे का सैम्पल श्रीमती खंडूजा द्वारा कुमाऊँ आयुक्त के समक्ष लाकर उन्हें दिखाया गया। जिस पर आयुक्त कुमाऊँ द्वारा आटे के उक्त सैम्पल को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर हस्तगत किया गया ताकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सके। इस दौरान राशन की दुकान के स्वामी द्वारा आयुक्त कुमाऊँ को बताया कि उनकी चक्की खराब है अतः वह आंचल का चक्की वाला आटा बेच रहे हैं।इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लें और उक्त राशन की दुकान में जाकर सैम्पल भी लेते हुए तत्काल उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।





























































